मुहम्मद मुस्तकीम
शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति परिवार व समाज में विभिन्न पृष्ठभूमि के व्यक्ति के मध्य सामजंस्य स्थापित करने के योग्य बनता है। ताकि पारिवारिक व सामाजिक सम्बन्धों को सुचारु रूप से निभा सके। जिससे परिवार में हिंसात्मक वातावरण उत्पन्न न हो। प्रस्तुत शोध पत्र में शोधकर्ता ने महिलाओं की पारिवारिक हिंसा के प्रति अभिवृत्ति पर शिक्षा के प्रभाव का अध्ययन करने का प्रयत्न किया है। जिसके लिये कानपुर जिले की 300 महिलाओं का उद्देश्यपूर्ण विधि के आधार पर चयन किया है। उपलब्ध परीक्षण से प्राप्त प्रदत्तों का विश्लेषण करने पर निष्कर्ष रूप में पाया गया कि घरेलू हिंसा शिक्षित महिलाओं की अपेक्षा अशिक्षित महिलाओं में अधिक है। अर्थात् शिक्षा पारिवारिक हिंसा को कम करने में सहायता करती है परन्तु शत-प्रतिशत समाप्त करने में नहीं, इसके अनेक कारण हो सकते है।
Pages: 172-175 | 97 Views 36 Downloads